हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। नीतीश सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। सूबे के राज्यपाल फागू चौहान शाम साढ़े चार बजे नीतीश को यह शपथ ग्रहण करवाएं। इस दौरान एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक भी मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण करेंगे।
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में होंगे दो मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है कि इस बार बिहार में भी यूपी के तर्ज पर दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। इन दोनों उपमुख्यमंत्री के रूप में कटिहार से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी शपथ ग्रहण करेंगी। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी नीतीश के मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं। वे भी अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची-
जदयू
1-विजय चौधरी,
2-विजेंद्र यादव
3-अशोक चौधरी
4-मेवालाल चौधरी
5-शीला मंडल
बीजेपी
1-तारकिशोर प्रसाद
2-रेणुदेवी
3-अमरेंद्र प्रताप सिंह
4-मंगल पाण्डेय
5-रामसूरत राय
6-रामप्रीत पासवान
7-जीवेश मिश्रा
हम
1- संतोष मांझी
वीआईपी
1- मुकेश सहनी
वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है।