O’ Romeo Poster Out: घायल तृप्ति डिमरी को बाहों में थामे दिखे शाहिद कपूर

नई दिल्ली। अभिनेता शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह बना हुआ है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दी है। पोस्टर में शाहिद कपूर घायल हालत में नजर आ रही तृप्ति डिमरी को बाहों में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि इस प्रेम कहानी में रोमांस के साथ-साथ हिंसा और संघर्ष भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

तृप्ति डिमरी के किरदार की पहली झलक

नए पोस्टर में तृप्ति डिमरी के चेहरे पर दर्द और भावनाओं का असर साफ दिखाई देता है। उनकी नाक पर चोट का निशान कहानी के गंभीर मोड़ की ओर इशारा करता है। इस पोस्टर के जरिए मेकर्स ने तृप्ति के किरदार की झलक भी सामने ला दी है। पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने यह भी ऐलान किया कि फिल्म का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ कल रिलीज किया जाएगा। वहीं शाहिद कपूर ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हम तो तेरे ही लिए थे। ओ’ रोमियो। सिनेमाघरों में 13 फरवरी, 2026।”

विवादों में क्यों घिरी है ‘ओ’ रोमियो’

फिल्म के ऐलान के साथ ही ‘ओ’ रोमियो’ विवादों में भी आ गई है। दिवंगत गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने आरोप लगाया है कि फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार उनके पिता पर आधारित है। उनका दावा है कि मेकर्स ने इस किरदार को गढ़ने से पहले परिवार की अनुमति नहीं ली, जिसको लेकर उन्होंने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

मेकर्स की सफाई और कानूनी पेंच

सनोबर शेख के वकील डी.वी. सरोज के अनुसार, पहला कानूनी नोटिस 30 अक्टूबर 2025 को और दूसरा 15 दिसंबर 2025 को भेजा गया था। वहीं फिल्म के निर्माताओं ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि ‘ओ’ रोमियो’ में शाहिद कपूर के किरदार का हुसैन उस्तारा से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद सनोबर शेख की ओर से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है, जिससे फिल्म की राह में कानूनी अड़चनें बढ़ सकती हैं।

रिलीज डेट पर टिकी निगाहें

विवादों के बीच फिल्म का नया पोस्टर और गाने की घोषणा दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रही है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ’ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म पर्दे पर कितना असर छोड़ पाती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...