मुंबई। ‘गदर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। 1997 में आई सुपरहिट वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने आर्मी डे के खास मौके पर 15 जनवरी को फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक देशभक्ति का माहौल बन गया है और फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।

रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर
‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं फीमेल लीड में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी मेजर सैनिक होशियार सिंह की सच्ची वीरगाथा पर आधारित है, जिसे वरुण धवन ने पर्दे पर जीवंत किया है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खिंची लकीर नहीं, बल्कि देश से किया गया वादा होता है, जिसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जा सकता।
हर फ्रेम में झलकती है 1997 वाली ‘बॉर्डर’ की फील
ट्रेलर में एक-एक सीन देशभक्ति और जज्बे से भरा हुआ नजर आता है। इसके बाद वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की एंट्री होती है, जो फिल्म में नई ऊर्जा और जोश भरते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक दिल को छू लेने वाला है और युद्ध के दृश्य दर्शकों को सीधे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद दिलाते हैं। पूरे ट्रेलर में सनी देओल छाए रहते हैं और उनका लास्ट डायलॉग पहले से ही चर्चा का विषय बन चुका है, जिसमें उनकी दहाड़ फिर से सिनेमाई देशभक्ति को नई ऊंचाई पर ले जाती है।
सोशल मीडिया पर पहले ही बना था माहौल
ट्रेलर रिलीज से पहले सनी देओल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि इस कहानी से बड़ी कोई कहानी नहीं और इस जीत से बड़ा कोई जश्न नहीं। साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 बताई थी। इससे एक दिन पहले सनी देओल ने नौसेना के जवानों के साथ समय बिताया और सैनिकों के साथ ली गई तस्वीरें शेयर करते हुए हिंदुस्तान के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जाहिर की थी।
विजय दिवस पर आया था टीज़र, अब ट्रेलर ने बढ़ाया उत्साह
मेकर्स इससे पहले 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस के अवसर पर फिल्म का टीज़र जारी कर चुके थे, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी। अब ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइज़ी की वापसी को लेकर और ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म से ‘संदेशे आते हैं’ सहित चार गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जो दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का मकसद पहली ‘बॉर्डर’ की ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोड़ना है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine