थाईलैंड में दर्दनाक हादसा: ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत व 30 घायल

नई दिल्ली: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बुधवार सुबह एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ। बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही ट्रेन नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में उस समय पटरी से उतर गई जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके डिब्बे पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है और 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ट्रेन में लगी आग और मलबे में फंसे यात्री
पुलिस के अनुसार क्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की छत धंस गई, खिड़कियां टूट गईं और मेटल का ढांचा मुड़ गया। ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग भी लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। बचावकर्मियों और मेडिकल टीमों ने भारी उपकरणों का उपयोग करके फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। क्रेन और ट्रेन का आपस में फंस जाना रेस्क्यू ऑपरेशन को बेहद कठिन बना रहा है।

थाईलैंड रेलवे और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
थाईलैंड रेलवे ने बताया कि हादसे वाली ट्रेन में लगभग 195 लोग सवार थे। हालांकि, असली संख्या में थोड़ा अंतर हो सकता है। उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि थाईलैंड में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन साइट पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से ऐसे हादसे समय-समय पर होते रहे हैं।

जानकारी और सुरक्षा उपायों पर जोर
इस हादसे ने फिर से देश में रेलवे सुरक्षा और कंस्ट्रक्शन साइट की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बचाव कार्य जारी है और घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...