10,000mAh बैटरी वाला Realme P Series फोन भारत में जल्द, दमदार फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस के साथ आएगा

नई दिल्ली। Realme P Series 2026 के नए स्मार्टफोन को लेकर लीक्स और BIS लिस्टिंग में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 10,000mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा, जो भारत में Realme के अब तक लॉन्च हुए किसी भी फोन से सबसे बड़ी होगी। टिप्स्टरों का अनुमान है कि जनवरी के आखिर तक यह मिड-रेंज पावरहाउस भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

BIS लिस्टिंग से मिली लॉन्च की झलक

टिप्स्टर योगेश ब्रार ने बताया कि Realme RMX5107 मॉडल नंबर BIS वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। आमतौर पर BIS सर्टिफिकेशन का मतलब है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स और BIS सर्टिफिकेशन से यह साफ है कि Realme एक बड़ा सरप्राइज देने वाला है।

10,000mAh बैटरी बनेगी सबसे बड़ी ताकत

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,000mAh बैटरी होगी। लंबे समय तक चार्ज रहने की जरूरत रखने वाले यूजर्स के लिए यह फोन गेम-चेंजर साबित होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी इस्तेमाल के बावजूद यह फोन कई दिनों तक चार्जिंग की चिंता खत्म कर देगा।

लीक हुए रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

टेलीग्राम पर सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलेगा। स्क्रीनशॉट में फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की झलक मिली है। यदि यह स्पेसिफिकेशन सही निकलते हैं तो फोन सिर्फ बैटरी ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी दमदार होगा।

Realme P4x 5G से कितना आगे होगा नया फोन

पिछले साल दिसंबर 2025 में लॉन्च हुए Realme P4x 5G में 7,000mAh बैटरी दी गई थी। नए फोन में बैटरी 10,000mAh की होगी, यानी 3,000mAh ज्यादा। P4x 5G में Dimensity 7400 Ultra चिपसेट और 50MP कैमरा मिलता था, लेकिन नया मॉडल और भी ज्यादा पावरफुल होने का अनुमान है। Realme इस फोन के साथ अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...