नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने अपनी नई पेशकश Mahindra XEV 9S के साथ बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को हाल ही में लॉन्च किया था और अब इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अगर आप एक फ्यूचर-रेडी, हाईटेक और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है।

आज से शुरू हुई Mahindra XEV 9S की बुकिंग
Mahindra XEV 9S की बुकिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसे आसान बुकिंग प्रोसेस के साथ पेश किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर आकर्षित हों।
कब से मिलेगी डिलीवरी
बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, Mahindra XEV 9S की डिलीवरी 23 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। यानी कुछ ही दिनों में यह दमदार इलेक्ट्रिक SUV सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
फीचर्स में है टेक्नोलॉजी का तड़का
Mahindra XEV 9S को एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8295 चिपसेट, Auto Park Assist, Video Calling Support, VisionX AR HUD, Secure360 Surveillance System, Advanced Driver Monitoring System, Intelligent Adaptive Suspension, Sequential Turn Indicator, सात एयरबैग, Level 2+ ADAS (5 Radar + 1 Camera), Acoustic Laminated Glass, Front और Rear Dual Wireless Charging, Powered Co-Driver Seat (Boss Mode), Ventilated Second Row Seats, Soft Wrapped Dashboard और Door Trim, साथ ही 16-स्पीकर Harman Kardon Sound System (Dolby Atmos) जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज में भी दम
Mahindra XEV 9S को तीन बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है—59 kWh, 70 kWh और 79 kWh। इन बैटरियों के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV क्रमशः 521 किमी, 600 किमी और 679 किमी तक की MIDC रेंज देने में सक्षम है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 231 hp, 245 hp और 286 hp की पावर के साथ 380 Nm का टॉर्क मिलता है।
कितनी है कीमत
कीमत की बात करें तो Mahindra XEV 9S की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.45 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए यह SUV प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनकर उभरी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine