Bengal Coal Mine Accident: आसनसोल में कोयला खदान धंसने से हड़कंप, महिला समेत 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीरा इलाके में स्थित बीसीसीएल की ओपन कास्ट कोयला खदान में अचानक सुरंग धंस गई। इस हादसे में महिला समेत तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई मजदूर अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खदान में अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था, तभी अचानक भीतर बनी सुरंग भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त खदान के अंदर 5 से 6 मजदूर मौजूद थे। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला समेत तीन मजदूरों की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गीता बाउरी, सुरेश बाउरी और टिपु बाउरी के रूप में हुई है। मृतकों में एक महिला शामिल होना इस हादसे को और भी दर्दनाक बना देता है। वहीं घायल मजदूरों के नाम सुभाष मल्लिक और गोविंद बाउरी बताए जा रहे हैं। प्रशासन को आशंका है कि एक से दो लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पोकलेन मशीनों की मदद से मलबा हटाकर फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।

परिजनों का आरोप, कोयला माफिया पर उठे सवाल
घटना के बाद खदान के आसपास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। परिजनों का आरोप है कि कोयला माफिया से जुड़े लोग उन्हें घटनास्थल से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। अपनों की एक झलक पाने की आस में परिजन मौके पर डटे हुए हैं। इस हादसे ने एक बार फिर इलाके में सक्रिय अवैध खनन और कोयला माफिया के नेटवर्क को उजागर कर दिया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ीरा की इस ओपन कास्ट खदान में पहले भी कई बार धंसान की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें मजदूरों की जान गई थी। इसके बावजूद अवैध खनन लगातार जारी है। आरोप है कि रोजाना 3 से 4 ट्रक अवैध कोयला यहां से निकालकर आसपास की भट्टियों में भेजा जाता है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
हादसे के बाद सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी विधायक अजय पोद्दार ने घटना को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों और अवैध खनन के एंगल से पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...