हाल ही में मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2020 का सफल आयोजन हुआ। इस बार 10 जनवरी यानी बुधवार को मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस दौरान फेमिना मिस इंडिया का खिताब तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने अपने नाम कर लिया। फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 (VLCC Top 3) विनर्स के नाम की घोषणा की गई है।
बुधवार को आयोजित किए गए फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मानिका श्योकंद को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया बनाया गया जबकि मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर-अप बनीं।
बात करें टॉप-5 में शामिल रहीं ब्यूटी क्वीन की तो उसमें खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड फेमिना मिस इंडिया 2020 की टॉप 5 में शामिल रहीं।
बात करें मिस इंडिया की विजेता मानसा वाराणसी की तो वह 23 साल की है और वो हैदराबाद की रहने वाली हैं। मानसा तेलंगाना के वासवी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा हैं वो एक फाइनेंशियल फर्म में बतौर एनालिस्ट काम करती हैं। उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है, इसके अलावा उन्हें डांस और योगा करना भी काफी पसंद है। वही बता दे कि, मानसा मिस इंडिया से पहले मिस तेलंगाना की विजेता भी रह चुकी हैं।
VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 (Femina miss India 2020) के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के एक 5 स्टार होटल में किया गया था, इस इवेंट में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हुए। बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया, वहीं नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट थीं।
यह भी पढ़ें: सलमान से शादी रचाने के लिए इस हसीना ने पार की थी सारी हदें, जोड़े थे हाथ-पैर
वही COVID-19 महामारी के कारण, मिस इंडिया के इतिहास में पहली बार, प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था। ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था।जिसका कल यानी की बुधवार को समापन हो गया।