अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत फरयब में तालिबान के साथ संघर्ष के दौरान अफगान की सेना की विशेष इकाई के 23 सदस्यों की मौत हो गई है।
फरयब प्रांत के दौलत अबाद जिले में सैनिकों और कमांडोस ने मिलकर आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान चलाया। इस दौरान छह पुलिसवाले घायल भी हुए हैं। दरअसल रुकी हुई शांति प्रक्रिया के बीच देश में हिंसा चरम पर है।
यह भी पढ़ें: सुभाष घई को लेकर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा,बयां किये कई कड़वे सच
सरकारी अधिकारी ने बताया है कि भारी संघर्ष के बाद जिले के केंद्र से सुरक्षा बल पीछे हट गए हैं और अब करमकोल जिले में तैनात हैं। इसके अलावा यह जानकारी भी दी गई है कि एक दिन में कम से कम 80 जिलों में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच लड़ाई होती है।