पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर कार में धमाका, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली:- पाकिस्तान में इस्लामाबाद लोकल कोर्ट के बाहर एक कार में बड़ा धमाका हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो इस धमाके में अबतक कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2511111045445114_20251111105428_1

पाकिस्तानी मीडिया रिपोट्स के अनुसार इस्लामाबाद के G-11 सेक्टर स्थित कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब कोर्ट क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और भीड़ मौजूद थी। धमाके में कई वकील और आम नागरिक भी घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।