गोंडा में नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार, 11 लोगों की मौत

गोंडा। रविवार को जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के इटियाथोक इलाके में पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार पलटकर नहर में जा गिरी। इससे कार में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और उसके बाद शवों को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

 

इटियाथोक थानाप्रभारी केजी राव ने बताया कि मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रहलाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। थानाप्रभारी ने बताया कि कार में 15 लोग सवार थे। कार को नहर से निकालकर 11 लोगों के शव निकाले और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय  की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसी तरह उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।