स्टार्टअप इंडिया के 10 साल: पीएम मोदी ने बताया कैसे मिडिल क्लास के सपने बने सफल बिजनेस

नई दिल्ली। एक दौर था जब देश के युवाओं का सबसे बड़ा लक्ष्य सरकारी या किसी बड़ी प्राइवेट कंपनी में पक्की नौकरी पाना होता था, लेकिन अब वही युवा देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज का भारतीय युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बन चुका है। नेशनल स्टार्टअप डे और स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने बदले हुए भारत की तस्वीर देश के सामने रखी।

भारत मंडपम से दिखा नए भारत का विजन

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और युवा उद्यमियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि नेशनल स्टार्टअप डे पर स्टार्टअप फाउंडर्स और इनोवेटर्स के बीच खड़े होकर उन्हें विकसित और आत्मनिर्भर भारत का भविष्य साफ दिखाई देता है। पीएम मोदी के मुताबिक, आज के युवा सिर्फ मुनाफा कमाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देश और समाज की असली समस्याओं का समाधान खोजने पर फोकस कर रहे हैं।

स्टार्टअप इंडिया के 10 साल, करोड़ों सपनों की उड़ान

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया की 10 साल की यात्रा को महज एक सरकारी योजना की सफलता नहीं, बल्कि करोड़ों सपनों को पंख लगने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। यह बदलाव इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि पहले बिजनेस शुरू करना अमीर परिवारों तक सीमित था, जहां फंडिंग और रिस्क उठाने की क्षमता होती थी, जबकि गरीब और मिडिल क्लास के युवा नौकरी के दायरे में ही सिमटे रह जाते थे।

छोटे शहरों और गांवों से निकल रहे नए उद्यमी

पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। आज छोटे शहरों और गांवों से भी स्टार्टअप फाउंडर्स सामने आ रहे हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म, सरकारी सहयोग और आसान फंडिंग स्कीम्स ने उन युवाओं के सपनों को हकीकत में बदल दिया है, जो कभी संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते थे।

महिला उद्यमियों की मजबूत मौजूदगी

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप क्रांति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी खासतौर पर रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आज 45 फीसदी से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला डायरेक्टर या पार्टनर शामिल है। यह आंकड़ा साबित करता है कि स्टार्टअप मूवमेंट सिर्फ आर्थिक बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की भी मजबूत मिसाल बन चुका है।

ग्लोबल लेवल पर भारत की मजबूत पहचान

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत स्टार्टअप फंडिंग के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन चुका है। इनक्लूसिव ग्रोथ और इनोवेशन ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाया है। प्रधानमंत्री के मुताबिक, स्टार्टअप रिवॉल्यूशन के जरिए देश रोजगार, आत्मनिर्भरता और नवाचार के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...