कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में विश्व को बचाने की मुहिम में भारत के विश्वव्यापी टीकाकरण अभियान में दूसरे देशों की मदद के कदम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस कड़ी में भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की एक करोड़ खुराक ब्रिटेन भेजी जाएगी। इसकी जानकारी ब्रिटेन सरकार ने दी है।
ब्रिटेन सरकार की आधकारिक जानकारी के अनुसार भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की एक करोड़ खुराक ब्रिटेन भेजी जाएगी। समाचार एजेंसी रायटर्स ने ब्रिटेन की सरकार के हवाले से ये जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: कर्क, तुला,मकर राशि वाले बड़ा जोखिम उठाने से बचें, इन्हें मिलेगी कार्यों में सफलता
इससे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देशों समेत विश्व के कई दशों को कोविड-19 वैक्सीन भेजकर मानवता की रक्षा में अपने कदम बढ़ाए हैं। जिसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है।