नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर मंगलवार को विराम लगाने की कोशिश की। हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई संक्षिप्त मुलाकात के बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई भ्रम या चर्चा नहीं है और वह कांग्रेस आला कमान के हर फैसले का पालन करेंगे।

राहुल गांधी से मुलाकात, राजनीति पर नहीं हुई बात
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ किया कि राहुल गांधी से हुई मुलाकात पूरी तरह औपचारिक थी और उसमें किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तमिलनाडु के गुडालूर जा रहे हैं और दिल्ली लौटते समय मैसूर आएंगे, जहां वह उन्हें विदा करने जाएंगे।
पार्टी के भीतर ऐसा कोई मुद्दा नहीं: सिद्धारमैया
सीएम ने मुख्यमंत्री पद में बदलाव की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब मीडिया की कल्पनाएं हैं। पार्टी के भीतर ऐसा कोई मुद्दा मौजूद नहीं है और इस तरह के सवाल पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को भी बताया अफवाह
मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है। यह केवल अखबारों और मीडिया में चल रही चर्चाएं हैं, पार्टी स्तर पर ऐसी कोई बातचीत नहीं हो रही है।
विधायकों के बीच भी नहीं हो रही चर्चा
सत्ता-साझाकरण से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर न तो उन्होंने और न ही उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कोई चर्चा की है। विधायक भी इस विषय पर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि मीडिया ही इसे तूल दे रहा है।
आला कमान का फैसला सर्वमान्य होगा
शिवकुमार और उनके समर्थकों द्वारा सत्ता हस्तांतरण के दावे से जुड़ी खबरों पर सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसी बातें कहीं नहीं कही गईं। उन्होंने दोहराया कि अंत में कांग्रेस आला कमान जो भी निर्णय लेगा, उसका सभी नेता पालन करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine