दिल्ली पुलिस का 73वां स्थापना दिवस समारोह
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने यहां नई पुलिस लाइन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए संसद पर हुए हमले में शहीद जवानों को याद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध पर काबू पाना चुनौती भरा है लेकिन दिल्ली पुलिस ने हर चुनौती का सामना सहज और सरल तरीके से किया है। उन्होंने पुलिस को आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने को कहा। साथ ही राजधानी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस किसी जाति व धर्म को देखकर कार्य नहीं करती है। ऐसे में हमे भी उनका सम्मान करना चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine