रामजन्मभूमि अयोध्या में आत्मघाती हमले की 15वीं बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. साथ ही मठ मंदिर और सरयू स्नान घाट को भी बंद किया गया है. इसके अलावा जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को भी सील कर दिया है. आईडी चेकिंग के बाद सिर्फ स्थानीय लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

अयोध्या एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि आत्मघाती हमले की आज 15वीं बरसी है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है और मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले में आईडी देखने के बाद स्थानीय लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
एसपी सिटी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ न इकट्ठा हों, इसके लिए सभी मठों और मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही धार्मिक आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई गई है.
आपको बता दें कि 15 साल पहले यानी कि 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर में फिदायिन हमला हुआ था. हालांकि सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सभी 5 आतंकी मारे गए थे. उसके बाद से अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई थी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine