दिल्ली। यूथ कांग्रेस ने कृषि भवन के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने बताया, इस ठंड में किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 26 दिन हो गए हैं लेकिन ये गूंगी-बहरी सरकार किसान के साथ तानाशाही रवैये को लेकर अडिग है। सरकार को जगाने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। भूखे किसानों के साथ खड़ी हुई युवा कांग्रेस, मोदी सरकार के सिर फोड़ा आरोपों का ठीकरा।
बीजेपी के किसान सम्मलेन के खिलाफ सपा ने बनाया मास्टर प्लान, तैयार है रूपरेखा
भूखे किसानों के साथ खड़ी हुई युवा कांग्रेस, मोदी सरकार के सिर फोड़ा आरोपों का ठीकरा
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार उनकी बात सुने और इन कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। भूखे किसानों के साथ खड़ी हुई युवा कांग्रेस, मोदी सरकार के सिर फोड़ा आरोपों का ठीकरा

किसानों की मांग को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं का भी समर्थन मिला है। वहीं, सरकार का कहना है कि ये तीनों कानून किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से बनाए गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine