उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव में भारत की हत्या लड़की से दोस्ती करने के चक्कर में हुई थी। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

लड़की से दोस्ती करना चाहता था मृतक
एसपी अभिषेक सिंह ने सोमवार को बड़ौत कोतवाली पर प्रेस वार्ता में बताया कि कंडेरा गांव में 26 जनवरी की रात को निर्माणाधीन डेयरी में अपने दोस्त नितिन के साथ सो रहे भारत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता विनोद पुत्र गिरिराज ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के आधार पर सोमवार को कासिमपुरखेडी रेलवे स्टेशन के पास से आरोपित छोटू पुत्र आशीष निवासी कंडेरा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुआ तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव के अवतार से गहरी दोस्ती है। उसने पूर्व में अवतार व उसके साथियों की कई मुकदमों में जमानत भी करा रखी है। अवतार की गांव की एक लड़की के साथ दोस्ती थी। उस लडकी से मृतक भारत भी जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता था। दोस्ती करने को लेकर लड़की पर दबाव बनाता व दबंगाई दिखाता था। जिसके कारण लड़की ने भारत की शिकायत अपने प्रेमी अवतार से की थी।
यह भी पढ़ें: योगी के धर्म निरपेक्षता वाले बयान पर भड़के ओवैसी, याद दिलाई संविधान की धाराएं
26 जनवरी को शाम के समय अवतार और छोटू उर्फ आशीष ने शराब पीकर भारत को लड़की के रास्ते से अलग करने के लिये मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार भारत की हत्या की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine