उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विधानसभा चुनाव में 400 सीटें पाने का दावा करने वाले समाजवादी पार्टी के एक नेता से कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने सवाल किया कि देश में किस नेता ने अपने पिता को पार्टी के अध्यक्ष पद से जबरन हटाया ? ऐसा तो औरंगजेब ने किया था, अपने पिता शाहजहां को ही जेल भेजा था।
कैबिनेट मंत्री ने जमकर की योगी सरकार की तारीफ़
उन्होंने दूसरा सवाल किया कि देश के किस नेता ने अपने चाचा को पार्टी से जबरियां बेदखल किया और खुद कुर्सी कब्जा ली ? उन्होंने सवाल किया कि देश के किस नेता ने अपनी भाई की पत्नी को पार्टी में भी जगह नहीं दी और उनके टिकट को लेकर भी हीलाहवाली करते हैं ?
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पुत्र पहले कभी नहीं देखा गया, लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी रिश्तों को तार-तार किया है। रही बात पार्टी की, तो उसे भी उन्होंने हासिए पर पहुंचा दिया है। सपा फ्यूज बल्बों की झालर इकट्ठा कर रही है, विधानसभा चुनाव में सब दगे कारतूस निकलेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने पूछा कि सपा के शासनकाल में यह नारा किसने दिया था ‘सपा का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है ?’ प्रदेश में क्यों जंगलराज और माफिया का बोलबाला था ? भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने सवाल पूछा कि किसकी सरकार में तबादला उद्योग चलता था ? किसकी सरकार में नौकरियां रेवड़ियों के भाव बेची जाती थीं ? किसकी सरकार में ठेकों और पट्टों में कमीशनबाजी होती थी ? किसकी सरकार में कागजों में ही काम हो जाते थे ? उन्होंने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है, जिसके राज में सीओ की हत्या हुई, जवाहर बाग कांड हुआ और रोज दंगे होते थे।
प्रदेश में अब बच्चे नहीं, इंसेफ्लाइटिस दम तोड़ रहा : सिंह
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों, माफिया और भ्रष्टाचारियों की संपत्तियां जब्त हो रही हैं, जबकि पहले इन्हें सरकार ही संरक्षण देती थी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा- वर्ष 2017 तक यूपी में बने थे सिर्फ 12 सरकार मेडिकल कॉलेज
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है कि प्रदेश में अब बच्चे नहीं, इंसेफ्लाइटिस दम तोड़ रहा है, जबकि यह बीमारी पिछली सरकारों में भी थी, लेकिन इसे समाप्त करने की जिजीविषा किसी मुख्यमंत्री में नहीं थी।