उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है। सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जारी योगी सरकार के अभियान के तहत इस बार गाजियाबाद जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, योगी सरकार के इस अभियान के तहत जिला प्रशासन व जलशक्ति सिंचाई विभाग ने सिंचाई विभाग की 8.89 एकड़ भूमि को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराया है।

भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन व जलशक्ति सिंचाई विभाग द्वारा मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत 150 करोड़ रूपये से ज्यादा है। इस भूमि पर सड़क के सामने भूमाफिया अपनी बताकर ढाबा चला रहे थे, जबकि बाकी जमीन भी कब्जा कर रखी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले के मसूरी पुल के पास सिंचाई विभाग की 8.89 एकड़ भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था। उन्होंने इस जमीन में ढाबा भी बना रखा था। इसी कड़ी में जलशक्ति सिंचाई विभाग के बुलन्दशहर खंड गंगा नहर खंड व गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भूमि को कब्जे मुक्त करा दिया।
यह भी पढ़ें: ओवैसी को ‘चचा जान’ कहकर बुरे फंसे टिकैत, AIMIM-BJP ने किया तगड़ा पलटवार
उन्होंने बताया कि इसी तरह सिंचाई व अन्य सरकारी विभागों की जमीनों पर भी भू-माफिया काबिज है। जिन्हें चिन्हित कर लिए गया है। जल्दी ही इन जमीनों को भी भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। इस बड़ी कर्रवाई के बाद भूमामाफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					