ओवैसी को ‘चचा जान’ कहकर बुरे फंसे टिकैत, AIMIM-BJP ने किया तगड़ा पलटवार

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में अभी तक ‘अब्बा जान’ ने तहलका मचा रखा था, इसी बीच अब चचा जान ने भी एंट्री ले ली है। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान बताया है। हालांकि, इस बयान की वजह से अब उन्हें एआईएमआईएम और बीजेपी के पलटवारों का सामना भी करना पड़ा है। इस बयान पर हमला बोले हुए जहां एआईएमआईएम ने टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं बीजेपी ने भी आड़े हाथों लिया है।  

ओवैसी पर कसे गए तंज पर भड़की एआईएमआईएम

राकेश टिकैत के चचा जान वाले बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं ये मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। 2017 का जो चुनाव था और 2019 का इसमें आप बीजेपी को जिता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं। जब मुजफ्फनगर में दंगे हुए थे तो आप कहां छिपे थे। यकीन से कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा राकेश टिकैत बीजेपी के बल्ले से खेल रहे हैं।

उधर बीजेपी ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि टिकैत विपक्ष के लिए फील्डिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अब्बा जान’ के बाद अब ‘चचा जान’ की बारी, किसान नेता ने बताया बीजेपी-ओवैसी का संबंध

आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को बागपत जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान करार दिया है। इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है।