योगी सरकार अब बृज कॉरिडोर बनवाने जा रही है. इसके लिए यमुना अथॉरिटी ने डीपीआर तैयार कर लिया है. कॉरिडोर बनने से जहां बांके बिहारी मंदिर का आवागमन आसान होगा, वहीं इसी का अंतर्गत बनने वाली हेरिटेज सिटी द्वापर युग का दीदार कराएगी. इसमें भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं प्रदर्शित होंगी.
बनेगा ग्रीन फीड एक्सप्रेस वे
यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे ग्रीन फीड एक्सप्रेस वे बनेगा. यह पूरी तरह हरियाली से आच्छादित होगा. इसके दोनों तरफ कोई स्ट्रक्चर नहीं बनेगा. यह 6.8 किलोमीटर का होगा और बांके बिहारी मंदिर तक जाएगा. इसमें पहले जहां यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर तक जाने में 30 मिनट का समय लगता था, वहीं यह दूरी अब 7 मिनट में संभव हो सकेगी.
हेरिटेज सिटी होगी खास
सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कॉरिडोर के तहत हेरिटेज सिटी भी बनेगी. इसमें वह सभी गांवों को पुनर्जीवित किया जाएगा, जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने लीलाएं की थीं. यानी कि हैरिटेज सिटी के अंदर द्वापर युग का भव्य नजारा श्रद्धालुओं को नजर आएगा. इसके साथ ही कॉरिडोर में तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी जो यहां के आने जाने वाले श्रद्धालुओं का ख्याल रखेंगे, खासकर श्रद्धालुओं की भीड़ के लिहाज से बड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. होटल और अस्पताल भी बनेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘अयोग्य ठहराने के लिए BJP ने हर हथकंडा अपनाया’, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का पहला रिएक्शन
31 मार्च को शासन में होगा प्रजेंटेशन
सीईओ अरुण कुमार के मुताबिक यमुना नदी के एक छोर पर तक यमुना अथॉरिटी का एरिया है, ऐसे में यमुना नदी के किनारे रिवरफ्रंट भी डिवेलप किया जाएगा. इसकी भी योजना डीपीआर में है. करीब 7 हजार करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट है. इस योजना का डीपीआर सीबीआरई साउथ एशिया ने बनाया है. इसका प्रेजेंटेशन 31 मार्च को शासन के समक्ष किया जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद कार्य को गति प्रदान की जाएगी.