उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना’ के तहत चयनित ‘उद्यमी मित्र’ के लिए 14 दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान कुल 26 ट्रेनिंग सेंशन आयोजित किए जाएंगे। आापको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 और उसके बाद प्राप्त 33.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए ‘उद्यमी मित्र’ की भर्ती के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार के इस पहल से राज्य में निवेश जल्द जमीन पर उतारने में मदद मिलेगी। जानकारों का कहना है कि इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे आम लोगों को फायदा मिलेगा।
औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करेंगे
इनमें विभिन्न निवेश उन्मुख नीतियों, नियमों, व्यापार करने में आसानी और विभिन्न पोर्टलों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा शामिल है। विभाग-वार सत्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख परियोजनाएं जैसे ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था, रक्षा औद्योगिक गलियारा के साथ-साथ राजस्व संहिता, भूमि बैंक और दरों, आवंटन प्रक्रियाओं, मंजूरी आदि पर सत्र शामिल हैं। सत्र ‘गंतव्य उत्तर प्रदेश’ में, अरविंद कुमार ने राज्य सरकार द्वारा विकसित व्यापक औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के नव चयनित ‘उद्यमी मित्र’ से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें: ‘देश के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण’: पीएम मोदी
इन बातों की दी गई जानकारी
उन्होंने मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क, फार्मा पार्क , डेडिकेटेड फेट्र कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर के छह नोड्स जैसी आगामी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। कुमार ने फरवरी 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अंतरराष्ट्रीय और घरेलू रोड शो के सफल आयोजन और निवेशकों की सुविधा के लिए विकसित सिंगल विंडो निवेश मित्र पोर्टल, इन्वेस्टर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम-निवेश सारथी पोर्टल जैसे समर्पित पोर्टलों का भी अवलोकन किया।