पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक ऐसा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसके बाद सीआरपीएफ के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि इस ई-मेल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस ई-मेल के बाद से सभी जांच एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं।

सीआरपीएफ को ई-मेल के जरिये दी गई धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ को यह ई-मेल कुछ दिनों पहले प्राप्त हुआ था, जिसमें योगी आदित्यनाथ और अमित शाह को आत्मघाती हमले में जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही ई-मेल में धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला करने की बात भी कही गई थी। बताया जा रहा है कि इस ई-मेल को एनआईए समेत खुफिया एजेंसियों को सौंप दिया गया है। अब इस ईमेल के बाद तमाम एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
इस ईमेल में कहा गया है कि देश के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी छिपे हैं। इसके अलावा 3 राज्यों में 200 किलो हाई ग्रेड आरडीएक्स की बात भी इस मेल में की गई है। ईमेल में कहा गया है कि 11 से ज्यादा आतंकी और आत्मघाती हमलावर देश में ऐक्टिव हैं। इस ईमेल को भेजने वाला आखिर में लिखता है कि हम अज्ञात हैं, हम एक आर्मी हैं, हम माफ नहीं करते हैं, हम भूलते नहीं हैं, हमारा इंतजार करो।
यह भी पढ़ें: आईपीएल पर छाया कोरोना का साया, अब मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका
सीआरपीएफ डीजीपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हमने ईमेल को महाराष्ट्र और केंद्र की संबंधित एजेंसियों को भेज दिया है। वे इस पर काम कर रहे हैं और हम उनके निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी आगरा में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में सीएम योगी धमकी देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine