कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की वजह से बीते रविवार को किसानों के उग्र प्रदर्शन का सामना करने वाली महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबिता फोगाट ने अब किसानों को बड़ी नसीहत दी है। दरअसल, बबिता फोगाट ने आन्दोलनकारी किसानों राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है। इस दौरान बबिता फोगाट ने अपने साथ हुए प्रदर्शन को विपक्ष की साजिश भी करार दिया। किसानों पर नसीहत देते देते- अचानक बबिता फोगाट के आंसू भी छलक पड़े।
बीजेपी नेता बबिता फोगाट ने विपक्ष पर फोड़ा ठीकरा
बबिता फोगाट ने बेटे के साथ गांव दादरी जाने के दौरान आंदोलनकारियों द्वारा किये गए उग्र विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि किसान इस तरह की हरकत नहीं कर सकते, ये विपक्षियों की शह पर किया जा रहा है। किसान होते तो बातचीत का रास्ता बंद नहीं करते और जिद नहीं ठानते।
बीजेपी नेता बबीता ने कहा कि कृषि आंदोलनकारियों को अपनी जिद छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिये। कानून की खामियां बताते हुए सरकार को प्रस्ताव देना चाहिये। आंदोलनकारियों की हरकत को लेकर पत्रकारों से बात करने के दौरान बबीता भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि जब मैंने मेडल जीते थे तो किसी एक क्षेत्र या एक एक समाज के लिए नही जीते थे। आज उनकी गाड़ी पर डंडे बरसाए जा रहे हैं, गालियां दी जा रही है। किसान वास्तव में ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि बीते रविवार को बबीता फोगाट अपने गांव दादरी जा रही थी। उसी दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे आन्दोलनकारियों ने उनके सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता और हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता के विरोध में कथित किसानों ने काले झंडे दिखाए थे और सड़क पर लेट गए थे। इसकी वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: इजरायल से जारी तनाव के बीच ईरान को लगा करारा झटका, डूब गया सबसे बड़ा जंगी जहाज
बताया जा रहा है कि बबीता फोगाट केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाली थीं। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए आयोजित किया गया था।