श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने मंगलवार को प्रयागराज में कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रत्येक हिन्दू से चंदा लिया जाएगा। केसर भवन में उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इसके लिए व्यापक तैयारी हो रही है। विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी जन संपर्क अभियान मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा के बीच चलाया जाएगा। मंदिर तीन वर्ष में तैयार होने की उम्मीद है। काशी प्रांत के 16 हजार गांवों में कार्यकर्ता हर घर में जाकर संपर्क करेंगे। इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी कार्यकर्ता चंदा मांगने जाएंगे।
बीजेपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब कम हो जायेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम
मंदिर निर्माण के लिए राहुल गांधी से भी चंदा मांगने जाएंगे कार्यकर्ता: चंपत राय
खबरों के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी चंदा लिया जाएगा, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमने कोई सीमा रेखा तय नहीं की है। हम सभी के पास जाएंगे। राहुल गांधी के पास भी कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने अपने पास रखे एक चेक को दिखाते हुए कहा कि दो लाख रुपये का चंदा दूसरे धर्म के लोगों ने भी दिया है। ऐसे में किसी को छोड़ने की बात ही नहीं है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा तक काशी प्रांत के प्रयागराज, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज, प्रतापगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, अमेठी, कौशाम्बी व सुल्तानपुर के 16 हजार गांवों में संपर्क किया जाएगा। इन गांवों की कुल आबादी 50 लाख है। ऐसे ही देश के पांच लाख गांवों में 12 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए राहुल गांधी से भी चंदा मांगने जाएंगे कार्यकर्ता: चंपत राय