बढ़ती महंगाई में गरीबों को भोजन कम पैसों में मिल जाये तो इससे बेहतर क्या होगा। ऐसा ही कानपुर के जाजमऊ में अपनी रोटी नाम की संस्था पांच रुपये में श्रमिकों को भोजन करा रही है।
जाजमऊ में गुरुवार को अपनी रोटी अभियान शुरु किया गया। यहां पर एक थाली की कीमत महज पांच रुपये है और इसमें भरपेट भोजन दिया जाता है। संस्थापक एच रहमान ने कहा कि सेवा धर्म से कोई बड़ा धर्म नहीं है। हमें यह विरासत में मिली है। जिसमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हम दान करते हैं। भविष्य में और बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी रोटी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा। अपनी रोटी नाम से श्रमिकों को भरपेट भोजन दिया जा रहा है जिसमें फैक्ट्री क्षेत्र में आने वाले उद्यमियों को खाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और लोगों को भरपेट भोजन भी मिल मिल रहा है। इस संबंध में डॉक्टर सोहेब हसन संस्थापक अली टेनरी ने बताया कि भविष्य में इस योजना को और भी बढ़ाने की है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
फर्स्ट मिस इंडिया 2021 की जूरी मेंबर में होंगे ये सितारे
वहीं श्रमिकों में पांच रुपये की थाली योजना से खुशी की लहर है उनका कहना था कि उन्हें कम पैसे में भरपेट भोजन मिलेगा। डॉक्टर सोहेब एहसान संस्थापक ने बताया प्रतिदिन अपनी सेवा भाव से कर रहे हैं तथा प्रतिदिन 350 के 400 लंच के पैकेट 1:00 बजे से दो बजे माध्यम में मात्र पांच रुपये अली टेंडर के सौजन्य से बांटा जा रहा है तथा शुद्ध पानी पीने हेतु फिल्टर युद्ध ठंडे पानी की मशीन भी लगाई गई है।