भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए।
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और शबनिम इस्माइल ने पहले ही ओवर में जेमिमाह रॉड्रिगेज को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और पूनम राउत के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई।
इस साझेदारी को तोड़ा सेहुक्खूने ने। उन्होंने मंधाना को (25) को अपना शिकार बनाया। 141 के कुल स्कोर पर कप्तान मिताली राज 36 रन बनाकर अन्ने बोश की गेंद पर आउट हुईं। 161 के कुल स्कोर पर मारिजने कप्प ने पूनम (77) को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। इसके बाद 221 के कुल स्कोर पर इस्माइल ने हरमनप्रीत (36) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के ये खिलाड़ी बन सकते है भारत के लिए खतरा, आज होगा टी20 सीरीज का आगाज
दीप्ति शर्मा 36 और सुषमा वर्मा 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल ने 2,मारिजने कप्प, तुमी सेहुक्खूने और अन्ने बोश ने 1-1 विकेट लिया।