मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी की भी प्रतिक्रिया आई है। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने कहा कि अगर उन्हें अज़ान करने से रोका गया तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी।

दूसरी तरफ, ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को मुंबई पुलिस ने अनुरोध किया कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान पढ़ने की अनुमति दी जाए। संगठन ने एक बयान में कहा कि कुछ लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं इसलिए पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को पत्र लिखकर आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ेंगी मुस्लिम महिलाएं- सपा नेता रुबीना खान के विवादित बोल पर केस दर्ज
सुन्नी जमीयत उलमा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि मस्जिदों पर पहले से ही उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। पत्र में कहा गया, ‘आपसे अनुरोध है कि मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया जाए कि जो भी अनुमति मांगे उसे तत्काल अनुमति दी जाए। हम मस्जिदों के न्यासियों से भी कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए तत्काल आवेदन करें।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine