लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने अपने 40 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हुए आईआईए भवन, लखनऊ में अपनी महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की ओरिएंटेशन मीट का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेटवर्किंग, नई जानकारियों और रचनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देना था, ताकि वे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
MSMEs में बढ़ रही है महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी
कार्यक्रम की शुरुआत में महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन श्रीमती आनंदी अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और प्रकोष्ठ के उद्देश्यों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के विकास में महिला उद्यमियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी से होगा उद्यमों का विकास
इंटीग्रल बिजनेस स्कूल के डीन डॉ. राजीव रंजन ने कैसे उद्यमी लिंक्डइन का लाभ उठा सकते हैं” विषय पर एक विशेष सत्र को संबोधित किया। उन्होंने महिला उद्यमियों को प्रभावशाली प्रोफाइल बनाने और मजबूत डिजिटल उपस्थिति कायम करने के व्यावहारिक सुझाव दिए। उनका उद्देश्य आधुनिक सोशल प्लेटफॉर्म के सही उपयोग के माध्यम से उद्यमियों के व्यवसायिक विकास को सुनिश्चित करना था।

कार्यस्थल के वास्तु दोष पर विशेष व्याख्यान
रेकी ग्रांडमास्टर और एस्ट्रो वास्तु कंसलटेंट सुहानी पाण्डेय ने औद्योगिक कार्यस्थलों में वास्तु सिद्धांतों का महत्व” विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कार्यस्थल के वास्तु दोष से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए स्थान को सकारात्मक और विकासोन्मुखी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस व्याख्यान का उद्देश्य महिला उद्यमियों को सही जानकारी देकर उनके संशय दूर करना था।

उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया जश्न
कार्यक्रम के दौरान आईआईए के 40 वर्षों के सफर को केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव को यादगार बनाने के लिए एक डायरी पेंटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें महिला उद्यमियों ने आईआईए के लोगो की कलाकृतियां बनाईं। समारोह में आयुषी शुक्ला (वाईस चेयरपर्सन), प्रियंका टंडन (को-वाईस चेयरपर्सन), सोहनी पाण्डेय और निधि सेठिया ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सभी का आभार व्यक्त किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine