पुलिस एवं न्यायिक व्यवस्था से परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसका दोस्त बीते 21 अगस्त को दम तोड़ चुका है। इस घटना में युवक जहां 85 फीसदी तक जल गया था तो वहीं युवती 65 फीसदी से ज्यादा झुलसी थी। सूत्रों का कहना है कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
युवती ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगा ली थी आग
जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की दोपहर एक युवक और युवती फेसबुक पर लाइव करते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे थे। यहां पर दोनों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुके थे।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां पर उपचार के दौरान बीते शनिवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया था। वहीं युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी। मंगलवार को युवती ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में दोनों काफी झुलस चुके थे, जिसके चलते दोनों का बयान भी पुलिस नहीं ले सकी थी।
इस घटना में मरने वाली युवती ने उत्तर प्रदेश के के घोसी संसदीय क्षेत्र के सांसद अतुल राय खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सांसद फिलहाल जेल में है। वहीं दूसरी तरफ सांसद के भाई ने युवती एवं उसके दोस्त के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करा दिया था।
यह भी पढ़ें: तालिबान ने किया वादा, अपनी जमीन से पाकिस्तान पर कभी नहीं होने देंगे हमले
इस मामले में दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया था। अपने फेसबुक लाइव में पीड़ित युवती एवं उसके दोस्त ने कई पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।