सीतापुर में धारदार हथियार से महिला की हत्या, 10 से 15 बार किया वार, आरोपी की तलाश में पुलिस

लखनऊ:- सीतापुर में सोमवार सुबह महिला और जेठ में चारा काटने को लेकर विवाद हुआ। जिससे गुस्से में आए महिला के जेठ ने धारदार हथियार से 10 से 15 बार वार कर हत्या कर दी। जिससे महिला गंभीर हालत में जमीन पर गिर पड़ी। वहीं उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के तुतहीपुर गांव की है।

ग्रामीणों का कहना है कि चारा मशीन को लेकर परिवार में पहले भी विवाद होते रहते थे। अंजलि के पति पलटूराम की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से अंजलि गांव में ही रहती थी। जेठ-जिठानी में पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था। सोमवार को मशीन में चारा काटने की बात को लेकर विवाद ज्यादा हो गया। जिससे जेठ ने गुस्से में आकर बांका से वार कर बहू का गला रेत दिया। दोनों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था। जो सोमवार को चारा काटने की बात पर खूनी संघर्ष में बदल गया।
ग्रामीण रामकुमार ने बताया कि जमीन हड़पने के लिए जेठ ने हत्या की है। घटना के समय महिला घर में चाय बना रही थी। उसी दौरान जेठ जगतराम ने बांके से हमला कर दिया। उसकी मौत हो गईं। महिला के पति की करीब 2 साल पहले मौत हो गई थी। हमले के दौरान चीख पुकार सुनकर हम लोग पहुंचे तो जगतराम भाग गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी जेठ की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह का कहना है कि चारा मशीन पर चारा काटने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद जगतराम ने अंजलि पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगी है। तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।