कटेरा थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को एक महिला ने वीडियो काॅल पर ही अपना शिकार बना डाला। जब तक अधिवक्ता कुछ समझता,युवती ने फोन पर उससे ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी। अब दहशतजदा अधिवक्ता पुलिस के पास पहुंच अपना दर्द साझा कर रहा है। क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

कानून का जानकार अधिवक्ता साइबर क्राइम के लपेटे में
ग्राम गुढ़ा निवासी अधिवक्ता धीरज कुमार दीक्षित ने क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अभिषेक राहुल को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट से मेसेज आया था। इस एकाउंट पर उसका नम्बर मांगा गया। बीती 28 जनवरी की शाम करीब 6 बजे के बाद उसके व्हाट्सएप पर 7426824085 से वीडियो कॉल आयी। जब अधिवक्ता ने उसे आन किया तो वीडियो काॅल पर एक लड़की नग्न अवस्था में दिखी। अभी वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसी लड़की ने व्हाट्सअप चैट के जरिए अधिवक्ता को ब्लैक मेल करना शुरु कर दिया।

उसने अधिवक्ता को बताया कि उसने उसकी वीडियो देखते हुए स्क्रीन रिकाॅर्डिंग कर ली है। या तो अधिवक्ता उसे एक लाख रुपए दे अन्यथा वह अधिवक्ता को बदनाम करने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वाॅयरल कर देगी। शुक्रवार को इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से करते हुए युवती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने लोक भवन में की उच्चस्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर दिए दिशा-निर्देश
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत सीओ से की गई है। सीओ मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine