पानी की टंकी में जहर मिलाने आई महिला पकड़ी, दो युवक फरार

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में गुरुवार को ने पानी की टंकी में जहर मिलाने आई एक महिला को पकड़ लिया। इस दौरान महिला के साथ मौजूद दो युवक बाइक से फरार हो गए। महिला ने बताया कि युवक उसे दो हजार रुपये का लालच देकर साथ में लाए थे। बाद में लोगों ने महिला को छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी नेता ने चिट्ठी लिखकर ममता बनर्जी से मांगा साथ, तो भड़क उठी बीजेपी

शेरगढ़ी स्थित पानी की टंकी वाले पार्क में गुरुवार को एक महिला और दो युवक बैठे हुए थे। तीनों की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए क्षेत्र के कुछ युवकों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। क्षेत्रवासियों ने महिला और दोनों युवकों पर पानी की टंकी में जहर मिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र के लोगों ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रूप से गोरखपुर की निवासी है। 

फिलहाल वह सिटी स्टेशन पर रहती है और भीख मांग कर अपना गुजारा करती है। शंकर नाम का एक युवक अपने एक साथी के साथ उससे मिला था। दोनों युवक उसे दो हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ लाए थे। युवकों का कहना था कि तुम सिर्फ बैठी रहना। युवकों के पास एक सोने की चेन भी थी जिसे वह महिला को दिखा रहे थे। काफी देर चले हंगामे और पूछताछ के बाद क्षेत्र के लोगों ने महिला को छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...