नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के ‘भारत बंद’ के बाद कल छठे दौर की वार्ता से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार यानी कि आज शाम को किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह जानकारी दी है। राकेश टिकैत ने कहा, ”हमारी आज शाम गृह मंत्री के साथ बैठक है।
बुधवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है। कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी हैं। पिछली बैठक 5 दिसंबर को हुई थी, जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए थे।
पांचवें दौर की बैठक में भी किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने सरकार से ‘यस और नो’ में जवाब मांगा था। हालांकि, सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार हो गई है, लेकिन किसान कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।