लक्सर कोतवाली के प्रह्लादपुर गांव में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला घरेलू कलह से जोड़कर देखा जा रहा है।बताया जाता है कि प्रह्लादपुर गांव में रहने वाले 25 वर्षीय मोनू पुत्र सुरेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी विवाद के चलते देर रात को मोनू की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान मोनू ने तमंचे से पहले पत्नी को गोली मारी। फिर खेत में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: इंडो-नेपाल सीमा पर बरामद हुई 22 मानव खोपड़ी, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मोनू की पत्नी उमा गंभीर रूप से घायल है। उसे हरिद्वार इलाज के लिए भेजा गया है। उमा के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine