पटना. बिहार की रजानीति में इन दिनों विधानपरिषद (MLC) और विधानसभा की 1 सीट के लिए उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी चल रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी इसके सबसे बड़े शिकार बने हैं. उनकी पार्टी के तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए. मुकेश सहनी की समस्या यहीं समाप्त नहीं हुई. वीआईपी नेता की नीतीश कैबिनेट से विदाई भी हो गई. फिलहाल मुकेश सहनी बोचहा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं. वहीं, विपक्षी दल भी वीआईपी नेता पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी पर तीखा हमला बोला है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी पर तीखा हमला बोला है. वीआईपी नेता पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मुकेश सहनी का रिचार्ज कूपन खत्म हो गया है. भाजपा मुकेश का रिचार्ज कूपन ही लेकर भाग गई है. मैंने पहले ही कहा था कि दोबारा रिचार्ज होना मुश्किल है. बीजेपी को दूसरे की चिंता नहीं होती है.’ तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि आप मंत्री बनकर इतना बोल रहे हैं. आप (मुकेश सहनी) रिचार्ज कूपन की तरह आए हैं, फिर से रिचार्ज होगा कि नहीं यह सोचिए. आज देख लीजिए क्या हो गया. बता दें कि इससे पहले राबड़ी देवी ने भी मुकेश सहनी को खरी-खोटी सुनाई थी. सहनी द्वारा लालू यादव की तारीफ करने पर बिहार की पूर्व सीएम ने कहा था कि आज उन्हें लालू यादव की याद आ रही है.
‘मुकेश सहनी से बड़े-बड़े नेता हैं RJD में’
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कुछ दिनों पहले मुकेश सहनी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि राजद में मुकेश सहनी से बड़े कई नेता हैं. RJD को उनके जैसे नेता की जरूरत नहीं है. मुकेश सहनी द्वारा RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तारीफ करने पर भी राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि आज मुकेश सहनी को लालू यादव की याद आ रही है. राबड़ी ने आगे कहा कि VIP के नेता मुकश सहनी को सोचना चाहिए था कि वह क्यों गए थे?
नवजोत सिंह सिद्धू जिस पद से हटाए गए अब उसे फिर पाने के लिए जोड़तोड़ में जुटे
लालू यादव की तारीफ
वीआईपी नेता मुकेश सहनी कुछ दिनों पहले झारखंड गए थे. वहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तारीफ की थी. बिहार के पूर्व पशुपालन मंत्री ने कहा था कि वह लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं और लालू यादव उनके दिल में बसते हैं. इसके बाद आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी पर इसी बात को लेकर हमला बोला. बता दें कि तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद मुकेश सहनी से मंत्री पद छीन लिया गया था.