बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश इन दिनों चर्चा में है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर स्पेश्लिस्ट इंस्पेक्ट अनिवाश मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा एक दबंग पुलिस वाले की भूमिका हैं और कई कुख्यात बदमाशों से लोहा लेते हुए दिख रहे हैं।
इस वेब सीरीज के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ये अनिवाश मिश्रा कौन हैं? वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कब शामिल हुए? पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर से उनका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है? और किस एनकाउंटर के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था?
हमीरपुर में हुआ था अविनाश मिश्रा का जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिवाश मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुआ था। उन्होंने फिजिकल एजुकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट किया और इसके बाद 1982 में वह बतौर सब-इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए थे। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के लिए अनिवाश मिश्रा की पहली पोस्टिंग मेरठ में हुई थी। वह STF के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ATS ज्वाइन किया और 2019 में डिप्टी एसपी रैंक से रिटायर हो गए।
शुरु से निडर, पहले साल ही किए 3 एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक, अनिवाश मिश्रा की छवि काफी निडर पुलिस वाले के तौर पर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अविनाश मिश्रा ने अपनी तैनाती के पहले साल ही तीन एनकाउंटर कर दिए थे, जिसके बाद उनका नाम काफी चर्चा में आ गया। कहा जाता है कि एनकाउंटर स्पेश्लिस्ट अनिवाश मिश्रा ने अपने पूरे करियर में 150 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं, इसके लिए उन्हें समय-समय पर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें: सिडनी में जमीन से आसमान तक ‘मोदी-मोदी’, प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारतवंशी लोगों की भारी भीड़
श्रीप्रकाश शुक्ला और मुन्ना बजरंगी को किया ढेर
अनिवाश मिश्रा ने पूर्वांचल के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला और मुन्ना बजरंगी जैसे अपराधिकयों का भी एनकाउंटर किया है। ये दोनों वे माफिया थे, जिनके नाम से एक समय बड़े-बड़े अधिकारी तक थर्राते थे। कहा जाता है कि श्रीप्रकाश शुक्ला से अनिवाश मिश्रा का कई बार आमना-सामना हुआ, लेकिन हर बार वो बचकर भाग निकला। आखिरकार 22 सितंबर 1998 को श्रीप्रकाश शुक्ला उनकी गोलियों का शिकार हो ही गया। श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर करने वाली टीम में राजेश पांडेय, अनिवाश मिश्रा समेत पांच लोग थे, जिन्हें बाद में प्रेसिडेंट मेडल भी मिला था। इसके अलावा अनिवाश मिश्रा ने सत्तू पांडेय, सचिन पहाड़ी, अवधेश शुक्ला, अशोक सिंह, महेंद्र फौजी जैसे अपराधियों का भी खात्मा किया है।