बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। जिस युवक के साथ उन्होंने सात फेरे लिए हैं, उसके साथ वह पहले से रिश्ते में थीं लेकिन अभिनेत्री ने इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। अपने इस रिश्ते को उन्होंने गोपनीय बनाकर रखा। स्वरा ने गुरुवार को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने इस नए रिश्ते की जानकारी दी। स्वरा ने फहाद अहमद के साथ शादी की है। फहाद समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। दोनों ने कोर्ट में शादी की जिसका रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी को हुआ। दो अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले इस दोनों शख्सियतों की राह कहां एक दूसरे से मिली, यहां हम आपको बताएंगे।

CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हुई पहली मुलाकात
स्वरा भास्कर की पहचान एक अभिनेत्री एवं एक्टिविस्ट के रूप में हैं। वह मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती आई हैं। इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। वह धरना-प्रदर्शनों में शामिल होकर अपना विरोध भी जताती रही हैं। सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शनों एवं रैलियों में भी वह शरीक हुई थीं। सीएए से जुड़े एक ऐसे ही प्रदर्शन के दौरान उनकी मुलाकात फहाद से हुई। उस समय फहाद छात्र नेता थे और सीएए के बारे में उनके और स्वरा के विचार एक जैसे थे। फहाद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में स्वरा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि फहाद से उनकी मुलाकात कैसे हुई और रैली के दौरान ही दोनों ने अपनी पहली सेल्फी ली।
TISS छात्र संघ के महासचिव रहे हैं फहाद
फहाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में छात्र नेता रह चुके हैं। साल 2018 में TISS ने अपने यहां पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय मदद रोकने का फैसला किया। छात्रों ने TISS के इस फैसले का विरोध किया और सड़कों पर आ गए। उस समय फहाद छात्र संघ के महासचिव थे। TISS के फैसले के खिलाफ छात्रों का यह आंदोलन 300 दिनों तक चला। फहाद ने TISS से एमफिल की पढ़ाई की है। वह यहीं से पीएचडी भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में पेश हुआ अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा बताने वाला बिल, चीन को लगी मिर्ची
बरेली के हैं फहाद अहमद
फहाद अहमद का जन्म 2 फरवरी 1992 को बरेली के बहेड़ी में हुआ। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने TISS में दाखिला लिया। फिलहाल फहद यहां से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वह आंदोलन का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे। उनकी प्रगतिवादी सोच उन्हें राजनीति में लेकर आई। रैलियों में मुलाकातों के दौरान स्वरा और फहाद के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। स्वरा और फहाद ने अपनी शादी के लिए बीते छह जनवरी को कोर्ट में अपना दस्तावेज जमा किए थे। इनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine