‘बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा…. ‘, कानपुर अग्निकांड पर नेहा सिंह राठौर ने जारी किया ‘यूपी में का बा’ का सीजन 2

‘यूपी में का बा’ गीत के जरिए चर्चाओं में आने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में एक नया गीत पेश किया है। उन्होंने इस गीत के जरिए कानपुर देहात में हुए अग्निकांड को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। नेहा राठौर ने इस गाने को ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में का बा… सीजन 2। आपको बता दें कि यूपी के कानपुर में हुई इस घटना के बाद अभी तक विपक्ष या सत्ता पक्ष का कोई भी बड़ा नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नहीं पहुंचा है।

वहीं इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा सकती हैं। हालांकि उनका यह दौरा गोपनीय रहेगा। पार्टी का कहना है कि प्रियंका गांधी ने घटना को लेकर जानकारी मांगी थी जो कि उन्हें उपलब्ध करवा दी गई है। इसके बाद वह बिना किसी पूर्व जानकारी के पीड़ित परिजनों से मिलने जा सकती है। पूर्व की घटनाओं में पीड़ित परिवार से उनकी मुलाकात के दौरान जो शासन-प्रशासन का तानाशाही रवैया देखने को मिला था उसी के चलते इस दौरे को गोपनीय रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने निकाला तो भड़कीं दोनों सपा नेता, रातभर ट्वीट करके निकाली भड़ास

जमीन पर कब्जा हटाने के दौरान हुई थी घटना

गौरतलब है कि यूपी के कानपुर देहात के रूरा थाना के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रतिला दीक्षित और उनकी बेटी की जिंदा जलकर मौत का मामला सामने आया था। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान ही आग में झुलसने से उनकी मौत हुई थी। पीड़ित परिवार ने मामले में साजिश का आरोप भी लगाया था। प्रशासन की ओर से बताया गया था कि टीम ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने घई थी। इसी बीच झोपड़ी में आग लगी और गोपाल दीक्षित की पत्नी और पुत्री की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था।