मेला क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस पहुंच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संवाददाताओं के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भारत में पप्पू नाम से प्रसिद्ध राहुल गांधी शंकराचार्य ना बने और उन्होंने राहुल गांधी को मर्यादा में रहने का सुझाव भी दिया। साथ ही अखिलेश यादव पर कहा कि अखिलेश यादव एंड कम्पनी के लिए ईडी, सीबीआई, घोटाले और छापे कोई नई बात नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।

उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास गवाह है कि पूरे कुनबे ने मिलकर भ्रष्टाचार कर जनता के पैसे को किस तरह लूटा और सैफई में नाच करवा कर बर्बाद किया। सुख सुविधा युक्त जीवन जीने के लिए खरबों की अवैध सम्पत्ति अर्जित की है। कैग की रिपोर्ट में सपा सरकार के दौरान एक नहीं कई बार अरबों रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई है। जब जांच प्रारम्भ हुई तो घड़ियाली आंसू बहा कर चुनाव से जोड़ते हुए जनता को भ्रमित करते हुए सहानुभूति का लाभ लेकर अपने कर्मों पर पर्दा डालना चाहते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बताएं कौन से व्यापार और किस मेहनत से बेहिसाब सम्पत्ति एकत्रित हुई। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार ने भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब कर सरकारी खजाने को लूटा और अपने करीबियों से भी लूट करवाई।
केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश सत्ता में थे तो लूट और जनता ने हटाया तो बोल रहे हैं झूठ। यह पब्लिक है सब जानती है। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोगों पर जब छापे पड़ रहे हैं तो अखिलेश यादव के माथे से 10 डिग्री की ठंड में भी पसीना आ रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जो लोग 2017 से पहले बड़े पदों का दुरुपयोग कर रुपया छापा करते थे, वह आजकल “छापा“ शब्द कान में आते ही छटपटाने लगते हैं। उप मुख्यमंत्री ने सपा सरकार को प्रदेश के लिए अनुपयोगी सरकार बताते हुए सपा कार्यकाल के दौरान हुए दंगे, घोटाले, भ्रष्टाचार, जंगलराज और गुंडागर्दी सब कुछ खुद बयां करती है। उन्होंने आगे सपा कार्यकाल में हुए घोटालों की एक लंबी फेहरिस्त क्रमशः खाद्यान्न घोटाला, खनन घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, लैपटॉप घोटाला, भर्ती घोटाला, ईपीएफ घोटाला, समाजवादी पेंशन घोटाला और बेरोजगारी भत्ता घोटाला को भी बताया।
इस अवसर पर महानगर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जमुनापार अध्यक्ष डॉ विभव नाथ भारती, गंगा पार अध्यक्ष अश्वनी दुबे, अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक दीपक पटेल, विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पार्षद पवन श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, अमन वलेचा, रवि केसरवानी, दिलीप श्रीवास्तव, अरुण अग्रवाल, दिनेश पटेल, रणजीत सिंह, अरविंद सिंह, श्यामचंद सहित अनेक भाजपा वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					