बहराइच के बाद अब राजस्थान में भी सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी सुलगती नजर आ रही है। दरअसल,यहां भीलवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ अराजकतत्वों ने सिर्फ पटाखा फोड़ने की वजह से भाजपा नेता और उनके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर हिन्दू समुदाय में काफी रोष देखने को मिला और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता के पेट में घोपा चाकू
यह घटना भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र हाड़ा भीमगंज थाने के पास चाय की दुकान चलाते हैं। गुरुवार देर शाम वे कुछ युवकों के साथ अपनी दुकान के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक समुदाय विशेष के करीब 30-40 लोग मौके पर पहुंचे और पटाखे फोड़ने पर आपत्ति जताई।
देवेंद्र हाड़ा ने बताया कि दिवाली से पहले वे पटाखे जला रहे हैं। यह सुनकर एक युवक ने चाकू निकाल लिया और उन पर हमला कर दिया। उनके पेट में चाकू घोंप दिया। जब हिंदू पक्ष के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें हाड़ा का भतीजा भी शामिल था।
इसके बाद भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ की, पथराव किया और पास में खड़ी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया और पास में खड़ी कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
भाजपा नेता देवेंद्र हाड़ा को 3-4 बार चाकू घोंपा गया, जबकि अन्य को हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। उन्हें दो अन्य घायलों के साथ महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बात करते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि एमजी अस्पताल के पास टेंपो स्टैंड पर पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया है। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।
एएसपी पारस जैन ने बताया कि पार्षद के पति की चाय की दुकान है। वहां कुछ लोगों से उनका झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।
मामला दर्ज कर लिया गया है और किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा, पूछताछ के लिए 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम करने के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए चारों युवकों की शहर में परेड कराई।