सुलतानपुर से चार बार एमएलसी रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वसमाज के विकास व खुशहाली के लिए काम करती है।भाजपा सरकार ने विकास कार्यों से जनता का दिल जीता है।

उन्होंने कहा कि मैं सन 1990 से एमएलसी हूं। हर दलों की सरकार देख चुका हूं। जितना मोदी – योगी सरकार ने किसानों के हित में काम किया है गरीबों दलितों शोषितों के लिए योजनाएं लाई हैं।इतना कभी किसी सरकार ने गरीबों,दलितों व शोषितों के लिए नहीं किया है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पांचों विधानसभा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी ।
श्री सिंह पिछले चार बार सुलतानपुर – अमेठी क्षेत्र से एमएलसी रह चुके हैं।रविवार को उनके भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला मंत्री विवेक सिंह,भाजपा नेता अखिलेश जायसवाल, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक बाबी सिंह, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह , मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, प्रिंस सिंह, विकेश सिंह आदि ने उनके दीवानी चौराहा के पास स्थित उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की। उनको स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।उधर वालीबाल संघ के जिला महासचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन ने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने पर खिलाड़ियों के साथ उनका वालीबाल संघ के जिला संरक्षक होने के नाते अंगवस्त्र देकर अभिनन्दन किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह जिले के लोकप्रिय, कर्मठ, ईमानदार व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता व सेवा करने वाले नेता हैं।उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को पांचों विधानसभा में मजबूती मिलेगी।आपको बता दें कि रविवार को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं यूपी प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।इस दौरान कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,डा. अजय सिंह, सूरज शुक्ला,अजय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine