क्या है कोयला घोटाला जिसने बंगाल चुनाव से पहले ही मचा दिया बड़ा बवाल…

कोयला घोटाले को को लेकर बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। रविवार को सीबीआई ने राज्य में कोयला चोरी और अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन जारी किया है। सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी नोटिस भेजा है।

बता दें कि पिछले साल 27 नवंबर को सीबीआई की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच ने बंगाल में कोयले के अवैध खनन को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया था। ECL सार्वजिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। ईसीएल बंगाल और झारखंड में कोयला खनन करती हैं। पिछले साल जब सतर्कता विभाग और ईसीएल टास्क फोर्स ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि ईसीएल के पट्टे क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध कोयला खनन और उसकी ढुलाई हो रही है। टीम ने पाया था कि अवैध कोयला खनन में कई मशीनें लगी हैं। टीम ने तब बड़े पैमाने पर कोयले की जब्ती की थी।

यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर मजबूत होने से भारत होगा आत्मनिर्भर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सीबीआई ने इसी मामले में शुक्रवार को राज्य के कोलकाता, पुरुलिया, बांकुरा और बर्दवान सहित 13 ठीकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर रेड डाली गई थी। इस छापेमारी के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। बता दें बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ के कोयले का खनन किया गया और एक रैकेट के जरिए इसे ब्लैक मार्केट में बेचा गया।