राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. फिलहाल वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी है. 12 बजे तक मात्र 18 फीसदी मतदान हुए हैं. इस MCD चुनाव में वोटिंग के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने धांधली के आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी ने दावा किया कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी समर्थक 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. वार्ड में चुनाव रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की मांग की.

मनोज तिवारी ने लगाया आरोप
भाजपा सांसद ने आगे आरोप लगाया कि यह दिल्ली सरकार की बड़ी साजिश है. सुभाष मोहल्ला वार्ड में, 450 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं क्योंकि वे भाजपा का समर्थन करते हैं. यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है. मैं इसके खिलाफ शिकायत करूंगा और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करूंगा. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है. दिलीप पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी रोना बंद करें. उन्होंने कहा कि जनता एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन से त्रस्त है.
कांग्रेस अध्यक्ष का भी नाम नहीं
इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दावा किया था कि जब वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने मतदाता सूची से अपना नाम गायब पाया. दल्लूपुरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में. मेरी पत्नी ने मतदान किया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.”
EC में AAP के खिलाफ शिकायत
फिलहाल सुबह 8 बजे से शुरू हुए MCD चुनाव धीमी रफ्तार के साथ वोटिंग जारी है. दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ. 250 वार्डों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. इसके अलावा बीजेपी दिल्ली ने चुनाव आयोग पहुंचकर आम आदमी पार्टी की शिकायत की है. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है किदुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ वीडियो के आधार पर चुनाव से जुड़ी गाइडलाइंस और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine