श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा विश्व हरिनाम उत्सव मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास के नेतृत्व में धूम-धाम से मनाया गया।

मंदिर अध्यक्ष एवं वक्ता अपरिमेय श्यामदास प्रभु ने बताया कि विश्व हरिनाम उत्सव हरिनाम के लिए प्रेरित करता है। 17 से 23 सितम्बर 2022 तक सम्पूर्ण विश्व मे इस्कान द्वारा इसे बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में इस्कॉन, लखनऊ द्वारा भी हरिनाम उत्सव नृत्य एवं कीर्तन के साथ मनाया गया।
प्रभु ने बताया कि यदि हमें कृष्ण प्रेम प्राप्त करना है तो हमें निरन्तर श्रवण और कीर्तन करना चाहिये, साथ ही साथ एकनिष्ठ होकर गुरू के आदेशों के अनुरूप ही भक्ति मार्ग पर चलने से शीघ्र ही कृष्ण प्रेम की प्राप्ति संभव है।
विश्व हरिनाम उत्सव 2022 में लखनऊ एवं आस-पास के तमाम गणमान्य भक्त उपस्थित रहे, सभी भक्तों ने श्री श्री राधा रमण बिहारी जी के भजन, कीर्तन तथा विशेष भोजन प्रसाद का आनंद उठाया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine