बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में शनिवार को विष्णुपुर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 25 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से आशुतोष ने 37 रन और सार्थक ने 32 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश ने एकदूसरे को दिया बेहद ख़ास तोहफा, मजबूत हुए संबंध
वहीं, विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदय ने चार विकेट तथा पुष्पदीप एवं अरुण ने दो-दो विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मो. जाहिद ने 37 रन एवं नीरज ने 30 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय नगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन गिरी ने दो विकेट झटके।
शानदार गेंदबाजी करने के लिए उदय को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सीनियर क्रिकेटर मुकेश कुमार पप्पू, शिक्षक चंचल कुमार एवं मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने प्रदान किया। मैच के प्रमुख निर्णायक सनोज मैकगिल और संजीव रंजन थे, जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग रामकुमार ने किया। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया जिले के तीनों जगहों पर जिला क्रिकेट लीग के मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें मटिहानी में बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने मटिहानी को नौ विकेट तथा बरौनी में तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने छौड़ाही को नौ विकेट से हराया।