उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गत दिनों ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं पर अभी तक की गई शासकीय एवं विभागीय कार्रवाई की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के सचिव एवं उच्च अधिकारियों के संग बैठक की। विस अध्यक्ष ने विभागों के सचिव और उच्च अधिकारियों निर्देश कि जल्द घोषणाओं पर कार्रवाई करें ताकि उन्हें धरातल पर उतारा जा सके।
विधानसभा भवन देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गत 18 सितंबर को ऋषिकेश में हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान की गई घोषणाओं पर विभागों से संबंधित कार्रवाई के बारे में विभाग वार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निश्चित समय सीमा के अंदर अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दिये।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी घोषणा पर लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। इस पर विभागीय सचिव और अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए उनके द्वारा तय किए गए समय सीमा पर विभागीय कार्रवाई को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से की अपील
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव नेहा वर्मा, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव हरीश सेमवाल, सचिव विनोद कुमार सुमन, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डीके सिंह, निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत आदि सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।