भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है। टीम इंडिया के कप्तान और इस दिग्गज खिलाड़ी का आज 32वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर भारतीय कप्तान को दुनियाभर के क्रिकेट स्टार्स बधाई दे रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर रात 12 बजे से ही #HappyBirthdayViratKohli ट्रेंड करने लगा था। मौजूदा और कई पूर्व खिलाड़ियों ने विराट को शुभकामनाएं दी है।
भारत ने कोहली की कप्तानी में यूं तो कई सीरीज जीती हैं लेकिन इंतजार है तो सिर्फ एक आईसीसी ट्रोफी का। कोहली की कप्तानी में भारत 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंचा लेकिन वहां उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया।
विराट कोहली फिटनेस के दीवाने हैं। वह खुद भी दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शामिल हैं। कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस को काफी महत्ता दी है। कोहली ने फिटनेस का मानक बहुत ऊंचा तय किया है। कोहली मानते हैं कि खेल काफी बदल चुका है और इस दौर में फिटनेस के बिना किसी खिलाड़ी का टीम में बना रहना आसान नहीं। आज भारत के पास दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जो देश-विदेश में उसे जीत दिला सकता है, तो इसकी बड़ी वजह टीम की फिटनेस ही है।
वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। 19 साल की उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने आज तक के रिकॉर्ड्स के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। विराट खोली ने अभी तक 416 मैच खेलकर 70 शतक बनाए हैं। इस मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।
यह भी पढ़े: आईपीएल 2020: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में कौन होगा पहला फाइनलिस्ट
फिलहाल बात करे इस समय की तो विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान हैं। RCB ने तीन बार IPL में फाइनल तक खेला है, लेकिन अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है लेकिन इस बार विराट कोहली के साथी खिलाड़ी, खिताब जीतकर कप्तान को बर्थडे गिफ्ट देना चाहते है।
आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली क्रिमिनल लॉयर थे। 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया था। विराट कोहली अपनी मां सरोज के काफी करीब हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की थी।अब विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में वर्ल्ड कप भी जिताया है। उन्होंने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला टेस्ट से डेब्यू किया था।