कुश्ती के बाद अब राजनीतिक अखाड़े में उतरे दो पहलवान, थामा कांग्रेस का हाथ

हरियाणा में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ताकत बढ़ गई है। दरअसल, अभी तक कुश्ती के अखाड़े में विरोधियों को पटखनी देने वाले पहलवान बजरंग पुलिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस दल की सदस्यता ली है। इसी के साथ कुश्ती के अखाड़े में अपना जलवा बिखेरने के बाद ये दोनों दिग्गज राजनीतिक अखाड़े में दांव लगाते नजर आएँगे।

पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया था। खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद। बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है। उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है।

बजरंग पूनिया ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे। ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे। जब विनेश फाइनल में गई तब पूरा देश खुश था, लेकिन अगले दिन जो घटना हुई उसके बाद एक आईटी सेल खुश थी।

आपको बता दें कि लगभग एक माह पहले पेरिस ओलम्पिक में विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी। तब उनसे गोल्ड मैडल की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि फाइनल मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। तभी से उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रही थे।